रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 21 अगस्त को पलामू के दौरे पर रहेंगे। वे वहां मंईयां सम्मान योजना ( MMSY ) के लाभुकों से मिल कर बात-चित करेंगे और साथ ही लाभुकों के लिए योजना राशि भी जारी करेंगे।
यह भी पढ़े: क्षतिग्रस्त पथों का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें : नीतीश कुमार
जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला पलामू दौरा है। 2022-23 में CM चार बार पलामू का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी है। पलामू पुलिस स्टेडियम में उनका कार्यक्रम निर्धारित है।
CM के दौरे को लेकर शहर की साफ-सफाई के साथ-साथ विधि-व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी को CM के कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए भोजन का प्रबंध करने का निर्देश भी दिया गया है। पलामू के अलावा गढ़वा और लातेहार भी वह जाएंगे। मुख्यमंत्री के पलामू दौरा प्रमंडल स्तर का होगा, जिसमें पलामू के अलावे गढ़वा और लातेहार में भी आयोजित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री पलामू दौरे के दौरान कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर 3000 के करीब पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…