Lucknow। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार को भारतीय पैकेजिंग संस्थान (Indian Institute of Packaging) के साथ एमओयू (MOU) साइन किया। अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रयागराज (Prayagraj) के ग्राम मंदिर देवमाली भागवत के बायो प्लांट और धारा उत्पादन केन्द्र का भी लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री ने भोपाल से रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली दिखाई हरी झंडी
लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में बहुत व्यापक संभावनाएं हैं। हम ऋण वितरण का कार्यक्रम आगे बढ़ा रहे हैं। यूपी का ओडीओपी (ODOP) पूरे देश में एक उदाहरण है। हमारे हर जनपद की अलग पहचान है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हम आगे बढ़ रहे हैं।
केजरीवाल के शीश महल की आडिट करेगी सीएजी, रेनोवेशन पर 53 करोड़ रुपए खर्च करने का आरोप
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Cabinet Minister Rakesh Sachan) ने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सबसे बड़ा राज्य है। उत्तर प्रदेश तमाम संभावनाओं को लपेटे हुए है। आज 11 उत्पादों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।