JABALPUR: । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत शुक्रवार की शाम जबलपुर से करीब 165 तीर्थ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रामेश्वरम रवाना हुई। रामेश्वरम रवाना होने के पहले सभी तीर्थ यात्रियों का ढोल-नगाड़े बजाकर रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया और उन्हें पुष्पमाला भी पहनाई गई। तीर्थ यात्रा पर जा रहे वरिष्ठजनों को विदा बड़ी संख्या में उनके परिजन तथा प्रशासनिक अधिकारी रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।
रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा पर जा रहे सभी वरिष्ठजन प्रफुल्लित नजर आये। तीर्थ यात्रा पर भेजने के लिये सभी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया तथा उन्हें आशीर्वाद दिया। कुंडम निवासी हीरा सिंह ने रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा कराने के लिये मुख्यमंत्री चौहान को साधुवाद दिया। बेलखेड़ा निवासी 69 वर्षीय कलावती बाई ने बताया कि मंहगी टिकिट और अतिरिक्त खर्च के कारण उसके लिये तीर्थ यात्रा पर जाना मुश्किल था लेकिन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के कारण यह संभव हुआ है। इस योजना के फलस्वरूप उस जैसे बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए कोई राशि खर्च नहीं करनी पड़ती। बल्कि सरकार अब उन्हें अपने खर्च पर तीर्थ यात्रा करा रही है। कलावती बाई ने मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद भी दिया।
भगवान शिव के दर्शन करने रामेश्वरम जा रहीं भैसवाही की 73 वर्षीय कुदिया बाई ने बताया कि वह ईश्वर से अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगी। जबलपुर निवासी ऊषा साहू ने बताया कि रामेश्वरम धाम की यात्रा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। योजना के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान का आभार व्यक्त किया।