पूर्वी सिंहभूम। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और चतुर्थ बाल मेला के संरक्षक सरयू राय की अध्यक्षता में रविवार को मेले की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल कल्याण से जुड़े लोगों के साथ-साथ शहर के विभिन्न विद्यालयों के खेल प्रशिक्षक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण की 122 सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, मतदान 11 नवम्बर को
बैठक में बताया गया कि आगामी 14 से 20 नवंबर तक साकची स्थित बोधि मैदान, गरम नाला में चतुर्थ बाल मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन को लेकर प्रतिदिन बैठकों का दौर जारी है, ताकि मेले की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जा सकें।
मेला आयोजन समिति की सदस्य मंजू सिंह ने जानकारी दी कि इस बार मेले में स्लम बस्तियों में रहने वाले वे बच्चे भी शामिल होंगे, जो किसी विद्यालय में नहीं पढ़ते। यह निर्णय बाल आयोग के सदस्य संजय के सुझाव पर लिया गया। इस पर सरयू राय ने बाल मेला समिति को निर्देश दिया कि ऐसे बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर मेले की सभी प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाए।
बैठक में 26 स्कूलों के खेल प्रशिक्षक और शिक्षकों ने भाग लिया। सभी प्रशिक्षकों को मेले में उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई। कई प्रशिक्षकों ने उपयोगी सुझाव भी दिए, जिनमें से कई को तुरंत स्वीकार कर लिया गया। हर आयोजन और खेल प्रतियोगिता पर विस्तृत चर्चा की गई।
सरयू राय ने कहा कि बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी उपक्रम पूरे किए जाएं। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि प्रत्येक स्कूल के बच्चों को आमंत्रित करने के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी बाल मेला की जानकारी अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचाई जाएगी। इस कार्य पर तुरंत अमल शुरू कर दिया गया है।
बैठक में चतुर्थ बाल मेला आयोजन समिति के संयोजक मनोज सिंह, सुधीर सिंह सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।



