स्वदेश संवाददाता
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के शिलाडीह पंचायत काली मंडा जो ब्रह्मा स्थल है। जिसका खाता नंबर 78 प्लॉट नंबर 1719 रकबा 1 एकड़ 14 डिसमिल उपायुक्त महोदय के द्वारा चिन्हित कर बोर्ड लगाया गया है। जिसका सीमांकन करने की मांग ग्रामीणों के द्वारा अंचलाधिकारी से किया गया था।जिसका मापी करने के लिए सीओ, गोरहर पुलिस दलबल के साथ पहुंची। नपी हो जाने के पश्चात महिलाओं के द्वारा उलझन करने से और सीओ से अभद्र व्यवहार करने के बाद अंचल अधिकारी नाराज होकर वापस लौट आए। उन्होंने अब अगले 5 सितंबर को नापी का टाइम दिया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नापी के पश्चात हम लोग पिलर गाडने जा रहे थे लेकिन हम लोगों को पिलर गाडने नहीं दिया गया।जिससे विवाद हुआ और गोरहर थाना के स्टाफ और अंचलाधिकारी निराश होकर बैरंग वापस लौट आए हैं। मुखिया निजाम अंसारी ने कहा बेवजह लोग बार-बार मापी करके माहौल को खराब करना चाह रहे हैं।इस जमीन पर कई बार मापी हो चुका है और यह जमीन को हम लोग ग्रामीणों के द्वारा 10 डेसिमल खरीदे हैं।मौके पर सीओ श्रीकांत लाल मांझी, गोरहद थाना के स्टाफ, मुखिया निजाम अंसारी, पूर्व मुखिया नरेंद्र सिंह,समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह, अवध किशोर सिंह, प्रताप सिंह, जागेश्वर पांडे, नरेश रवानी, संदीप ठाकुर,विहिप पंचायत अध्यक्ष मुकेश पांडे, सूरज देव प्रजापति, बाबूलाल पांडे, शेखर मंडल, रामेश्वर राम, संजय लामा, भीम मंडल,परमेश्वर साव, अर्जुन पांडे, प्रदीप पांडे, रमजान मौलवी,सफीक अंसारी, भीम मंडल, प्रखंड अध्यक्ष कुदुस अंसारी, राम तीरथ पांडे, मनोज पांडे, नरेश पांडे,संदीप साव,सुनील पांडे, राजकुमार गिरी के अलावे कई लोग उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now