रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Hemant Soren) को लेकर अटकलों पर विराम लग गया है। CM राजधानी में हैं। वह शिबू सोरेन(Shibu Soren) के आवास से अपने आवास पहुंचे। उन्होंने अपना हाथ हिलाकर पत्रकारों का अभिनंदन किया। वह कांके रोड(Kanke Road) स्थित CM आवास में सत्ता के सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक किया।
बैठक में 31January को ईडी(ED) की पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की संभावना पर गठबंधन की आगे की रणनीति पर मंथन होगा। CM के आने से पूर्व ही तकरीबन सारे विधायक मुख्यमंत्री हाउस में जुट गए थे। बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के अलावा बादल पत्रलेख, हफीजुल हसन, जोबा मांझी, बेबी देवी, बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन सहित अन्य शामिल हुए। अब कहा जा रहा है कि बैठक के बाद CM कुछ मंत्रियों और विधायकों संग राजभवन जाएं और राज्यपाल से मिलकर ताजा हालात की जानकारी दें।
इधर, CM हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से ED ने 35 लाख रुपये बरामद किये हैं। यह रकम कमरे में रखे एक लॉकर से बरामद हुई है। ED की टीम जमीन फर्जीवाड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए बीते सोमवार को CM के दिल्ली स्थित आवास पहुंची थी। लगभग 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही। इस दौरान ED की टीम ने परिसर की तलाशी ली। ईडी को हेमंत सोरेन की एक बीएमडब्ल्यू कार(BMW), नकदी और कई दस्तावेज मिले हैं। बरामद गाड़ी हरियाणा नम्बर वाली बतायी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि, ED ने जमीन फर्जीवाड़े के मामले में 20 जनवरी को CM हेमंत सोरेन से रांची में उनके आवास पर पूछताछ की थी। इसके बाद नया समन जारी करते हुए यह बताने को कहा था कि वह पूछताछ के लिए 29 जनवरी या 31 जनवरी में से किस दिन आएंगे। समन के जवाब में मुख्यमंत्री सचिवालय से ईडी को पत्र भेजा गया लेकिन पूछताछ के लिए दिन या तारीख नहीं बतायी थी।
सोरेन ने ईडी को भेजे ईमेल में उस पर राज्य सरकार के कामकाज में बाधा डालने के लिए ‘राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित’ होने का आरोप लगाया और दावा किया कि 31 जनवरी को या उससे पहले उनका बयान दोबारा दर्ज कराने की ईडी की जिद से दुर्भावना झलक रही है। हालांकि, बाद में 31 जनवरी को आवास पर बयान दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दी।