Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm Shivraj Singh Chauhan) ने सोमवार को भेल स्थित सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उमावि में नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षा सत्र 2023-24 में प्रदेशभर में नवनियुक्त पांच हजार 580 शिक्षकों को नियुक्ति बधाई पत्र सौंपे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) भी दिल्ली से वर्चुअली जुड़े और नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मैं मध्यप्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त होने वाले 5,500 से ज्यादा शिक्षक भाई-बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी पर भारत की भावी पीढ़ी को गढ़ने, उन्हें आधुनिकता में ढालने और नई दिशा देने की जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें : –जेपी नड्डा ने हिमाचल के लिए मोदी-शाह से मंजूर करवाए 200 करोड़ : राजीव बिंदल
मुख्यमंत्री चौहान ने अपने संबोधन में सभी नवनियुक्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे… शिक्षा वो है, जो मनुष्य को मनुष्य बना दे और मनुष्य का मतलब है चरित्रवान, ईमानदार, शालीन, कर्मठ, देशभक्त और अपने लिए नहीं, दूसरों के बारे में सोचने वाला।
उन्होंने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं, उसका पूरा श्रेय मेरे गुरु रतनचंद्र जैन को जाता है। गुरु का मतलब ही अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना होता है। शिक्षक बनना कोई साधारण नौकरी नहीं है, शिक्षक इंसान को इंसान बनाते हैं। आप सभी शिक्षकों से मेरा आग्रह है कि आप बच्चों की चिंता करिए, आप सभी के भविष्य की चिंता करना मेरा काम है। आने वाली पीढ़ियों को बनाने वाले भी आप ही हैं।