रांची, रामगढ़। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नहीं रहने से राज्य ही नहीं देशभर के लोग मर्माहत हैं। मंगलवार को उनके अंतिम संस्कार में देश भर के दिग्गज नेता पहुंचे। बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन ने एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया में किया है। लिखा है कि आज नेमरा में सुबह का सूरज भी उदास था। वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें! वहीं दूसरे पोस्ट में लिखा है कि मेरे बाबा, आपके सपनों को पूरा करेगा आपका यह बेटा आपको दिया हर वादा निभाउंगा। वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें।
बता दें कि शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्य सरकार ने पूरे झारखंड में राजकीय शोक की घोषणा की है। सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है। दिशोम गुरु शिबू सोरेन का योगदान झारखंड की राजनीति, आदिवासी आंदोलन और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अतुलनीय रहा है। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए थे।