IPRD_350x250 (II)

कोल इंडिया को प्रतिष्ठित एचआर पुरस्कार से नवाजा गया

0 3,291
IPRD_728x90 (II)

कोलकाता। महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड को कोलकाता में समावेशी कार्यस्थल के लिए वर्ष 2023 के प्रतिष्ठित आईआईएसडब्ल्यूबीएमडेव उलरीच एचआर एक्सीलेंस (IISWBM Dave Ulrich HR Excellence) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

निदेशक(कार्मिक एवं औ.सं), सीआईएल विनय रंजन ने कोल इंडिया के तरफ से यह पुरस्कार ग्रहण किया। पुरस्कार कोलकाता में चल रहे एचआर कॉन्फ्रेंस में दिया गया।

कोल इंडिया लिमिटेड को यह पुरस्कार व्यावसायिक सफलता में समावेशीता को महत्त्व देने के लिए दिया गया है। विनय रंजन ने कहा कि यह पुरस्कार कोल इंडिया के विविधता को बढ़ावा देने को दर्शाता है, साथ ही सफल मानव संसाधान नीति को भी रेखांकित करता है। कोल इंडिया लिमिटेड हमेशा से विविधता और समावेशीता को अपने कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग मानता है।

IPRD_728x90 (I)