बड़कागांव। एनटीपीसी कोल माइंस पकरी बरवाडीह परियोजना प्रभावित क्षेत्र में संचालित खनन विस्थापित ग्राम विकास समिति में अध्यक्ष पद को लेकर समिति दो गुटों में बंट गई। पहला गणेश गंझू का खेमा, वहीं दूसरा गोविंद महतो का खेमा। बाद में दोनों गुटों ने अलग-अलग गांव में बैठक कर अपने गुट को मजबूत करने पर जोर दिया।
बता दें कि लंगातू टांड़ मैदान में गोविंद महतो के अध्यक्षता एवं कृष्णा राम की संचालन में सप्ताहिक बैठक की गई। अपने को समिति के अध्यक्ष बता रहे गोविंद महतो के नेतृत्व में बैठक की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्यतः कंपनी से बकाया वेतन की मांग, 17 जनवरी को पिकनिक आयोजन करने, स्थायीकरण करने की मांग को लेकर विशेष चर्चा की गई। अध्यक्ष पद को लेकर उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पूर्व से ही मैं अध्यक्ष हूं समिति का मूल दस्तावेज मेरे पास है। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष साबिर मियां, मीडिया प्रभारी कृष्णा राम, राकेश मिश्रा, रफीक अंसारी, फुलेश्वर महतो, अशोक ओझा, अजित मिश्रा, शमीम आहमद, वाहिद अली, अताउल्लाह, हनीफ मियां व अन्य शामिल थे।
वहीं नए कमेटी के मुताबिक अध्यक्ष गणेश गंझु एवं कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार रवि की टीम चिरू बरवाडीह में बैठक की और नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। बैठक में लोगों को रोजगार से जोड़ने एवं प्रभावित विस्थापित क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या को निदान करने की प्रमुखता से बात कही गई। गणेश से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं ही पूर्व से अध्यक्ष हूं और रहूंगा। बैंक में हमारे नाम से ही दस्तावेज जमा है। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार रवि, कोषाध्यक्ष पारस नाथ महतो, पंकज कुमार, उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजफ्फर, अनवर अली, सफीउल्लाह अंसारी, नेमधारी राम, सुनील कुमार, परमेश्वर गुप्ता ,नरेश भोक्ता ,कमलनाथ गंझु के अलावा कई लोग उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now