कांग्रेस की स्टार प्रचारक सह फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने कुडू व भंडरा में चुनावी सभा को किया संबोधित
लोहरदगा। कांग्रेस की स्टार प्रचारक सह फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने मंगलवार को लोहरदगा विधानसभा सीट से माहागठबंधन उम्मीदवार रामेशवर उरांव के पक्ष में कुडू व भंडरा में चुनावी सभा को संबोधित किया। कुडू के नावटोली स्थित मंगल बाज़ार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाग्यश्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से ही राज्य का विकास संभव है। उन्होंने उपस्थित भीड़ को लोहरदगा और झारखंड के विकास के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने और भारी मतों से विजयी दिलाने की अपील की। इससे पूर्व कुडू पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
भाग्यश्री ने कहा कि मुझे मालुम है आपको अपना भविष्य प्यारा है और आपका भविष्य आपके बच्चे हैं। और इनका भविष्य सिर्फ कांग्रेस ही संवार सकती है। आने वाले वक़्त में इनकी तरक्की के लिए कांग्रेस को वोट करें।
राजसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भाजपा आजसू पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर सुदेश महतो की सीट पर भाजपा उम्मीदवार नहीं देती है दूसरी तरफ आजसू मुख्यमंत्री की सीट पर उम्मीदवार नहीं देती है। इनके अलग-अलग चुनाव लड़ने के पीछे सिर्फ आदिवासियों और अकलियतों के वोट लेने की एक बड़ी साजिश है। इस दौरान उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुखदेव भगत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये कांग्रेस के वोट से विधायक बने और जब जनता इनके क्रियाकलाप से त्रस्त हो गयी तब किस मुंह से जाएंगे ये सोचकर भाजपा की गोदी में बैठ गए। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है आप कांग्रेस उम्मीदवार डॉ रामेशवर उरांव को भारी मतों से जिताएंगे।
इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे लोग धूप में खड़े इंतज़ार में खड़े रहे। पसंदीदा अभिनेत्री के हेलीकॉप्टर को आते ही एक झलक पाने के लिए लोगों ने दौड़ लगा दी। खासकर युवाओं को उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now