Ranchi। विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। बैठक में विधायक दल के नेता चयन के लिए केन्द्रीय नेतृत्व को अधिकृत किया गया।
इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, वरिष्ठ नेता और पर्यवेक्षक तारिक अनवर, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री और पर्यवेक्षक मल्लू भट्टी विक्रममार्का,अजय शर्मा, केशव महतो कमलेश मौजूद थे। बैठक के बाद कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।
यह भी पढ़े: अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक: साय
बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि विधायक दल की बैठक में अहम फैसला लिया गया है। आज सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से केंद्रीय नेतृत्व को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए अधिकृत किया है।
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि आज हमने दिवंगत मदन मोहन शर्मा को श्रद्धांजलि दी, जो पार्टी के वरिष्ठ नेता थे, उनका अंतिम संस्कार भी आज ही होना है। एक सवाल के जवाब में गुलाम अहमद मीर ने कहा कि उनके बड़े सहयोगी जेएमएम के साथ बैठक के बाद शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल को लेकर सारी बातें साफ हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से उन पर उपमुख्यमंत्री बनाने का कोई दबाव नहीं है, वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द नई सरकार का गठन हो।