फैक्ट्री की जमीन पर नया उद्योग लगाने की पहल करे सरकारः कमेटी
रांची। पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के स्थानीय लोगों द्वारा जपला सीमेंट कारखाना भूमि बचाओ कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में हुसैनाबाद अनुमंडल के निवासियों को रखा गया है। ये लोग राज्य, जिला एवं स्थानीय स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक कार्य में अग्रसर हैं और क्षेत्र के विकास के प्रति प्रतिबद्ध हैं। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ.एम. तौसीफ को कमेटी का संरक्षक बनाया गया है। समाजसेवी नवल किशोर पाठक को संयोजक एवं कमेटी के सदस्य तपस डे, अर्जुन सिंह, गुप्तेश्वर पांडे, पंचम खान , डॉ एजाज आलम, शंभू कुमार सिंह, जगदीश राम, प्रमोद कुमार यादव, नदीम खान बनाए गए हैं।
कमेटी के सदस्य गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि जपला सीमेंट फैक्ट्री की भूमि के मालिक बैरिस्टर हसन इमाम ने 99 साल का लीज M/s Sone Valley portland cement ltd को किया था। जो डीड के मुताबिक कुछ साल पहले ही पूरा हो चुका है। कमेटी जपला सीमेंट फैक्ट्री की भूमि के मालिक बैरिस्टर हसन इमाम के वारिस से मिलकर सरकार के संरक्षण में भूमि को एक्वायर करवा कर सरकार एवं उद्योग पतियों की सुविधानुसार नया उद्योग लगवाने के लिए प्रयास करेगी।
ज्ञात हो जब कभी भी उद्योग लगाने की बात होती है तो भूमि एक्वायर करने में सरकार को काफी मशक्कत करनी होती है। कई तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। स्थानीय लोगों एवं किसानों का भी विरोध झेलना पड़ता है। ऐसे में जब सीमेंट फैक्ट्री की जमीन उपलब्ध है। तो कमेटी झारखंड के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री से मिलकर साथ ही भूमि के मालिक हसन इमाम के वारिस से मिलकर विचार-विमर्श कर सरकार के संरक्षण में नए उद्योग लगाने की योजना बनाने की मांग करेगी।
कमेटी सदस्य गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों से बात कर उनके सुविधानुसार नया उद्योग स्थापित कराए ताकि पलामू प्रमंडल की बेरोजगारी दूर हो सके, पलायन रुक सके, बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now