कोडरमा। कोडरमा में शुक्रवार को फिर कोरोना से संक्रमित 22 मिले हैं। राज्य के दो जिलों कोडरमा और रांची में अचानक मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य महकमा चिंतित है। खासकर पिछले पांच दिनों से कोडरमा में मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे ईजाफा को स्टेट आईडीएसपी के अधिकारियों का कहना है कि संभव है कोडरमा से ही राज्य में संक्रमण का प्रसार हो जाए।
जानकारी के मुताबिक आरटीपीसीआर से जांच में नौ,ट्रूनेट से जांच में छह और रैपिड एंटीजेन किट से जांच में सात पोजिटिव मरीज पाए गए हैं। आइडीएसपी के जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ.मनोज कुमार ने शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी पुष्टि की है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 62 और सदर हॉस्पिटल के डीसीएचसी में चार संक्रमित इलाजरत हैं। शुक्रवार को 304 मरीजों की जांच की गयी।
पोजिटिव मरीजों में तिलैया कोडरमा,मरकच्चो सतगावां,जयनगर,चाराडीह,करियाबर के हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में 18 दिसंबर को 3 मरीज,19 दिसंबर को 1मरीज,20 दिसंबर को 12 मरीज,21 दिसंबर को 12 मरीज,22 दिसंबर को 13 मरीज और 23 दिसबंर को 26 मरीज,24 दिसंबर को 22 मरीज जांच में मिले हैं,जो चौंकाने वाले हैं।








