कटकमसांडी (हजारीबाग)। 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आने से बरगड्डा में दो मवेशियों की मौत हो गई। दोनों मवेशी बरगड्डा निवासी केदार यादव व हेमन यादव की बताई गई। यह बिजली तार सिंचाई के लिए खेतों में खींची गई थी। जमीन से महज चार पांच फीट की ऊंचाई पर झूल रहे तार किसी बड़ी घटना को आमंत्रित कर रही है। लोगों ने पूर्व में भी घटना की संभावना को लेकर बिजली विभाग को लिखित जानकारी दे चुके हैं।