East Singhbhum : बोड़ाम थाना क्षेत्र में गुरुवार रात आमझोर टोला बूढ़ीगोड़ा निवासी और प्रतिभावान क्रिकेटर परमेश्वर सिंह (32) की जान एक दुर्घटना में चली गई। परमेश्वर रातभर सड़क किनारे नाले में पड़े रहे और समय पर मदद न मिलने के कारण उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर उन्हें रात में ही इलाज हो जाता, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।
घटना गुरुवार रात की है जब परमेश्वर अपने बीमार पिता के लिए दवाई लेकर बोड़ाम से लौट रहे थे। बेलटांड़-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर एक टर्निंग प्वाइंट पर उनकी बाइक तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई और पेड़ से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि परमेश्वर बाइक सहित नाले के पास जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से लोगों में शोक की लहर है।
दुर्भाग्यवश, अंधेरा होने और सड़क पर आवाजाही कम होने के कारण उन्हें किसी ने नहीं देखा और वे पूरी रात वहीं पड़े रहे। शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले चामटा और सासांगडीह गांव के युवकों की नजर उन पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना पाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।
ग्रामीणों के अनुसार परमेश्वर एक बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर थे और शुक्रवार से भूला मोड़ में शुरू होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच खेलने वाले थे। उनकी असमय मौत से स्थानीय खिलाड़ियों और गांव में शोक की लहर है।
उल्लेखनीय है कि परमेश्वर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र थे। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। दुर्घटना की खबर के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। गांव के लोगों ने इस दर्दनाक घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की है।










