Share Facebook Twitter Email Telegram WhatsApp Copy Link SIMDEGA। सिमडेगा जिले के कोलेबिरा-लचरागढ़ मुख्य पथ में बोंगग्राम के समीप अपराधियों ने बुधवार देर रात पोकलेन मशीन को आगे हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ डेविड ए ढोढराय और थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इलाके में दहशत फैलाने और लेवी वसूलने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, कोलेबिरा से मनोहरपुर तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य करने के बाद पोकलेन कोलेबिरा थाना से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर बोंगराम पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी। तभी अपराधियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया।घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी अंशु कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं। वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिलने के बाद सभी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। Criminals set fire engaged in road construction to a machine अपराधियों ने मशीन को फूंका लगे पोकले सड़क निर्माण में