West Singhbhum: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्त्र के तुम्बाहाकत गांव के आसपास के जंगल में सोमवार को नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान घायल हो गया। घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया। खेल गांव में हेलीकॉप्टर से जवान को उतारा गया और वहां से एंबुलेंस से जवान को मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जवान के चेहरे में चोट लगी है।
ये भी पढ़ें : –
MP: प्रधानमंत्री मोदी 12 अगस्त को सागर में बनने वाले संत रविदास मंदिर निर्माण का करेंगे शिलान्यास
बताया जा रहा है कि घायल जवान सीआरपीएफ (CRPF) 197 बटालियन के असिस्टेंट कमांडर चंद्र प्रताप तिवारी है। घटना के बाद घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची (Ranchi) रेफर कर दिया गया। एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोट में एक जवान घायल हुआ हैं। प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जवान को हेलीकॉप्टर (helicopter) से रांची के मेडिका अस्पताल भेजा गया है।