KODARMA : लोकाई निवासी सुमा देवी पति कैलाश भुईयां ने अपनी बेटी, नातिन का अपहरण, फिरौती रमांगने एवं जान से मारने को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि मेरी बेटी पुजा देवी पति मिथुन भुईयां का ससुराल ग्राम खेरडा, थाना-गावां, जिला-गिरिडीह से आकर सरस्वती पुजा से ही मेरे लोकाई में रह रही थी।
24 मार्च को अचानक लापता हो गई। मेरे द्वारा काफी खोजबीन करने पर लड़की का पता नहीं चला, जिसके बाद मैं 24 मार्च को कोडरमा थाना में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की । परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं। दिनांक एक अप्रैल से मोबाईल सं – 9508013905 विक्की कुमार पिता उपेन्द्र मांझी के धनबाद का रहने वाला पता चला है। वहीं मोबाईल नं-9360419038 एवं 7739127331 एवं 7482971035 से भी फोन मोबाईल न 7042649332 पर फोन आया है और दो लाख रूपया रंगदारी की मांग की जा रही है और समय पर पैसा नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई है। उनके द्वारा उपरोक्त नंबरों व लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।