बोकारो :- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने समाहरणालय परिसर से आमजनों के बीच तम्बाकू का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर गुब्बारा उड़ाकर तम्बाकू मुक्त युवा अभियान की शुरूआत द्वय पदाधिकारियों ने किया। वहीं, हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारम्भ किया। मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रथ को रवाना किया गया, यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर आमजनों के तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे कार्यों से आमजनों को अवगत कराया जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 614 स्कूलों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया जा चुका है। इस वित्तीय वर्ष भी शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला के सभी स्कूलों में टाफी गाईडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के संबंध में भी बताया। कहा कि पूरे राज्य में 5.1% बच्चे ऐसे है जो 13-15 आयु वर्ग में ही तम्बाकू का सेवन करना शुरू कर देते हैं ऐसे बच्चों को तम्बाकू के लत से बचाने के लिये तम्बाकू मुक्त युवा अभियान की शुरूआत आज की गई। यह अभियान 31 मई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा० एच०के० मिश्रा, डा० एन पी सिंह, डा० सेलीना टुडू जिला नोडल पदाधिकारी एन०सी०डी०, चिकित्सक मो० सज्जाद आलम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला कार्यक्रम सहायक सूश्री आरती मिश्रा, एन०सी०डी०, श्री मुकेश कुमार, जिला परामर्शी मो० असलम, छोटेलाल दास तथा सिविल सर्जन कार्यालय के पदाधिकारी/कर्मी आदि उपथित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now