पिपरवार। पिपरवार थाना क्षेत्र के बसंत विहार कालोनी के पिछले गेट से निकलने वाली सड़क किनारे से 40 बर्षीय सीसीएल कर्मी नेत्रा उरमल का शव मिलने की सुचना पर पिपरवार पुलिस द्वारा शव को बरामद अग्रेतर कारवाई की जा रही है। पुलिस ने शव के कुछ ही दूरी पर नेत्रा उरमल की बाइक भी बरामद किया। जो सड़क किनारे खड़ी थी और बाइक की हैंडल लौक थी। मिली जानकारी के अनुसार कालोनी के लोगों ने जब सुबह मार्निंग वाक के लिए निकले तो नेत्रा उरमल का शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पिपरवार पुलिस को दी। सुबह जैसे ही आसपास के लोगो ने सड़क पर शव को देखा तो यह खबर स्थानीय थाना को दिया। पुलिस ने आनन-फानन में नेत्रा उरमल शव उठाकर क्षेत्रीय अस्पताल बचरा में रख दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही सीसीएल कर्मी इनमोशा के लोगों ने बचरा अस्पताल पहुंचकर उसके आश्रित को नौकरी देने की मांग करने लगे। बाद में प्रबंधन द्वारा उनके पत्नी को नौकरी देने की प्रक्रिया होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। नेत्रा उरमल पिपरवार क्षेत्र के राजधर साइडिंग में ओवरमैन के पद पर कार्यरत थे और इंडियन कालोनी के बी टाइप क्वाटर में रहते थे ।शव मिलने के बाद लोगों ने हत्या की आंशका ब्यक्त किया है लेकिन पिपरवार थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि अत्यधिक शराब पीने के वजह से गिर गया और ठंढ के कारण उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पिपरवार थाना में यूडी कांड दर्ज किया गया है। पिपरवार थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now