खूँटी (स्वदेश टुडे)। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष नकुल भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई खूंटी क्लब में आयोजित बैठक में आगामी दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाने के निमित्त पुरानी कमेटी को ही मामूली फेरबदल के साथ कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए गत वर्ष की तरह कम बजट के साथ पूजा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के दो सदस्य सुरेंद्र कुमार मिश्रा एवं संजय साहू के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। कमेटी में ज्योतिष भगत एवं अनूप साहू संयोजक, नकूल भगत अध्यक्ष, संजय मिश्रा महामंत्री तथा बजरंग बाहेती तथा संतोष गुप्ता कोषाध्यक्ष बनाये गये है। इसके अलावा कमेटी में किशोर साहू,लव चौधरी, कृष्णानंद तिवारी, विनय जायसवाल, विनोद जायसवाल, अशोक अग्रवाल, रंजीत प्रसाद तथा राजकुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष, मंटू जायसवाल, सुनील साहू, हरिनारायण बाबू एवं शुभम जायसवाल को संगठन मंत्री, आनंद कुमार एवं दामोदर प्रसाद को लाटरी प्रभारी, कुमार सौरव एवं नीरज चौरसिया को प्रचार मंत्री, विकास चौधरी को विद्युत सह कार्यालय प्रभारी, कृष्णा लाल,यदुलाल,सुदामा साहू,राजन लहकार एवं राजू गुप्ता को पूजा प्रभारी, विष्णु भगत एवं विक्की गुप्ता को सदस्यता प्रभारी, अमर साहू को पंडाल प्रभारी तथा प्रवीण भगत, विशाल साहु,उत्तम कुमार, दिलीप गौंझू, विनोद जायसवाल,राजकुमार गुप्ता एवं विटटू कुमार गुप्ता सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी बनाये गये है। साथ ही महेंद्र भगत,बबलू ठाकुर,अनिल चौधरी,लखन लाल, विशाल साहू,सजल भगत, प्रदीप अग्रवाल,सुरजू महतो, संजय साहू,मनोज लहकार, राजकुमार लहकार,जयवीर लाल,भीम साहू,गणपत चौधरी, महेश चौधरी, श्रीकांत चौधरी, श्रीराम साहू, तरूण बाहेती, रवि साहू, रविशंकर चौधरी तथा अशोक साहू कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now