Palamu। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तलैया बभंडी एवं बंदुआ नाबालिग हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को रांची में प्रदर्शन किया गया। मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के पूर्व जेनरल खलीफा एवं समाजिक कार्यकर्ता शहरयार अली के नेतृत्व में पीड़ित परिवार एवं अन्य लोगों ने प्रदर्शन करते हुए दोनों हत्याकांड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से न्याय की गुहार लगायी गयी। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात करके मामले की सीबीआई जांच के लिए आवेदन दिया गया। मुख्यमंत्री ने 10 दिनों के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़े: कोडरमा जंगल में आंगनबाड़ी सेविका के साथ बलात्कार
उल्लेखनीय है कि तलैया बभंडी में 12 वर्षीय लाडली खातून को गत एक नवम्बर को गायब कर हत्या कर दी गयी थी। उसकी बॉडी चार नवम्बर को गांव के कुएं से बरामद की गयी थी। इसी तरह 18 फरवरी की रात चप्पल दुकान से घर लौटने के दौरान बंदुआ के 16 वर्षीय मंतजीर की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी।
शहरयार अली ने कहा कि लाडली खातून हत्याकांड के सभी गुनाहगारों को कड़ी सजा दी जाए। पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआवजा, चैनपुर थाना प्रभारी पर लापरवाही को लेकर कड़ी कार्रवाई करने, घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि मंतजीर मर्डर मामले में अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में गिरफ्तारी एवं प्रभावित परिवार को मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि लाडली एवं मंतजीर की हत्या की जांच में पुलिस ने लीपापोती की है।