अम्बिकापुर। जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन 15 अगस्त को अम्बिकापुर के पुलिस लाईन स्थित पुलिस ग्राउंड में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ध्वजारोहण करेंगे व परेड की सलामी लेंगे। इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव की समाप्ति के अवसर पर हर्षोल्लास व गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : –भैंस के नादान बच्चे ने हाथी पर बोला हमला, गजराज की समझदारी देख आप भी हार बैठेंगे दिल
स्वतंत्रता दिवस समारोह में 15 अगस्त को सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण व सलामी, मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, कपोत उड्डयन, मुख्य अतिथि की ओर से रंगीन गुब्बारा उड्डयन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, शहीद परिवार के सदस्यों का सम्मान, उत्कृष्ट अधिकारी कर्मचारी व नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की बेहतर तैयारियों के संबंध में समस्त विभागों को दायित्व सौंपे हैं। राज्य शासन की और से स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें : –नेत्रहीन शख्स ने खड़ी कर दी 350 करोड़ की कंपनी, आनंद महिंद्रा ने लिखा भावुक करनेवाला पोस्ट
राज्य शासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। इसी प्रकार निजी संस्थाओं से भी उनके भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और रात्रि में भवनों पर रोशनी करने की अपील की जाएगी। विभाग और कार्यालय प्रमुख द्वारा अपने कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों को एकत्रित कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया करेंगे और ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान (जन-गण-मन) गाया जाएगा। विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों और विद्यालयों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जाएगा।