Mathura। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के आदेश के बाद नगर निगम ने मथुरा-वृंदावन (Mathura-Vrindavan) के रास्ते में तिराहा-चौराहा पर सीसीटीवी के पास लगे साउंड सिस्टम में वाहन सुरक्षा के संदेश के साथ भजन साउंड में बजा रहा है। रास्ते से आने-जाने वाले हर यात्री भजन को सुन रहे हैं। लोगों को भजन सुनकर एहसास हो रहा कि वह श्रीकृष्ण की जन्म स्थली में पहुंच गए हैं।
महाराजा रणजीत सिंह के बताए रास्ते पर चल रही मान सरकार : अमन अरोड़ा
इन दिनों मथुरा-वृंदावन (Mathura-Vrindavan) के 20 चौराहे पर हरे कृष्ण गोविंद हरे मुरारी , हे नाथ नारायण वासुदेवा और राधे-राधे गूंज रहा है। इसके साथ ही चौराहे पर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। भगवान श्री राधा कृष्ण (Shri Radha Krishna) के भजन से श्रद्धालु भक्तिमय हो रहे है। शहर में भूतेश्वर तिराहा, गोवर्धन चौराहा, कृष्णा नगर,स्टेट बैंक, मसानी, भरतपुर गेट, डीग गेट के अलावा वृंदावन में सौ सैय्या अस्पताल तिराहा,परिक्रमा मार्ग चौराहा, अटला चुंगी तिराहा,प्रेम मंदिर तिराहा, मल्टी लेवल पार्किंग पर लगे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम के लगे ट्रैफिक लाइट और सीसी टीवी पोल के पास साउंड लगाए है। इससे भक्तों को भजन सुनाया जा रहा है।
केंद्र सरकार के साथ आई आप, जानें यूनिफॉर्म सिविल कोड पर क्या कहा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की महिला श्रद्धालु हिमानी ने बताया, भजन को सुनकर शांति मिल रही है। यहां आकर पूरा शरीर भगवान में विलीन हो गया। यह सरकार की अच्छी पहल है। इससे लोगों को मन से निगेटिविटी खत्म होगी। लोग भगवान से सीधे जुड़ेंगे। कानपुर से आए श्रद्धालु कुलदीप तिवारी ने कहा कि कान्हा का भजन सुनकर भगवान के प्रति आस्था बढ़ी है। यहां से अब जाने का मन नहीं कर रहा है। भजन को सुनकर लोगों के अंदर अच्छे विचार आएंगे। महिला श्रद्धालु रिचा ने बताया जैसे ही वह बस से उतरे तो यहां ट्रैफिक रुल के साथ साथ भगवान के भजन भी सुनाई दिया। मन में ऐसा अहसास हो गया कि हम वृंदावन पहुंच गए है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी ने 24 जून को परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं भजन सुनाने के लिए कहा था। इसके बाद नगर निगम ने यह कदम उठाया है।