Dhanbad : गुरुवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दर्जनों राउंड गोली चली और बमबाजी की गई। इस घटना में एक ग्रामीण और बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मधुबन थाना क्षेत्र में हिलटॉप कंपनी परिसर की है।
एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह के सर में गंभीर चोट लगी है जिस से उनकी स्थिति गंभीर होती जा रही है।उनके सर की हड्डी टूट गई है । उन्हें राँची के मेडिका या अन्य अस्पताल में रेफर किया जा रहा है।