रांची। अनगड़ा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के पूर्व उग्रवादी मधु मांझी (30) को गिरफ्तार किया है। वह बुंडू थाना क्षेत्र बारेडीह गाव का रहने वाला है। इसके पास से एक देशी पिस्टल, एक गोली, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी हथियार के साथ मोटरसाइकिल से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देंने के लिए कहीं जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया। टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया । वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी मधु मांझी जरगा की ओर से बोरडीह (बुंडू थाना क्षेत्र) की ओर जाते हुए पकड़ा गया। उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि वह पूर्व में पीएलएफआइ उग्रवादी रह चुका है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मधु कई कांडों में जेल जा चुका है। इसके खिलाफ पूर्व से चार मामले दर्ज हैं।