Ranchi : राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जल्द ही गोवा और जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली है। डीजीसीए ने इन दाे शहरों में डायरेक्ट फ्लाइट के लिए हरी झंडी दिखा दी है। जानकारी के मुताबिक, 30 अक्टूबर तक इन दोनों शहरों में सीधी विमान सेवा शुरू हो जाएगी। इसे लेकर यात्रियों को पहले ही सूचना दे दी जाएगी। हालांकि अबतक इनकी तारीख और समय की अधिसूचना नहीं जारी की गई है। इस संबंध में एयरपोर्ट के अधिकारी ने शनिशार काे बताया कि डीजीसीए ने विंटर शेड्यूल के दौरान जयपुर और गोवा के लिए 30 अक्टूबर से सीधी विमान सेवा शुरू करने की अनुमति दी है।
यह भी पढ़े : झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव: मुख्यमंत्री
इसके साथ ही 30 अक्टूबर को बेंगलुरू के लिए भी एक अन्य विमान सेवा शुरू होगी। लंबे समय से हो रही थी मांग काफी लंबे समय से इन शहरों में सीधी विमान सेवा के लिए मांग चल रही थी। साथ ही इसका प्रस्ताव भी पहले ही भेज दिया गया था। लेकिन डीजीसीए से इसकी अनुमति अब मिली है। बहरहाल, समय सारणी जारी होने के बाद विमान का किराया भी तय कर दिया जाएगा। लगभग एक वर्ष पहले भी रांची से गोवा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू की गई थी, जो यात्रियों की कमी होने के कारण कुछ ही दिनों में बंद करनी पड़ी थी। अब जयपुर के लिए शुरू होने वाली डायरेक्ट फ्लाइट के साथ दोबारा गोवा के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली है।
यह भी पढ़े : प्रदेश की उन्नति का आधार, सड़कों का विस्तार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव