खूँटी। आज जिले में गतका संघ का गठन किया गया। इस दौरान गया मुण्डा कॉम्प्लेक्स में रोहित कुमार की अगुवाई में झारखण्ड गतका संघ के द्वारा नवसमिति का विस्तार किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खूँटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो उपस्थित हुए । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर अरुण कु साबू उपस्थित थे। थाना प्रभारी ने कहा कि गतका विश्व लेबल का खेल है जिसमें आत्म रक्षार्थ और प्रतिद्वंद्वी को हराने या मात देने की प्रवृति का खेल है। लेकिन खूँटी के लिए यह एक नया खेल है। उन्होंने कहा कि खूँटी में खेल की प्रतिभा दिखाई तो देती है । पर खिलाड़ियों को निखारने की जरूरत है, खिलाड़ी आगे अवश्य बढ़ेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप समाजसेवी अरुण कुमार साबू ने कहा कि खिलाड़ियों का चयन और गतका खेल के प्रति लोगों को बतलाने से लोग ऐसे मनोरंजक खेल से जुड़ेंगे। और खूँटी से खिलाड़ी निकालकर राज्य और देश ही नहीं विदेशों तक ले जाने का प्रयत्न किया जायगा।
झारखण्ड प्रदेश गतका संघ ने अरुण कुमार साबू को मुख्य संरक्षक, रोहित साहु को अध्यक्ष, सचिव शिव कुमार महतो, वरीय अध्यक्ष अमित कुमार महतो, कोषाध्यक्ष गौतम नाग, उपाध्यक्ष – गुलाब महतो और सुमित कुमार, उपसचिव प्रकाश टुटी, अजय कुमार, हेमंत कुमार, संरक्षक निशांत कुमार दास और कमलेश महतो को बनाया गया है। जो 2021 से 2025 तक मान्य होगा।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now