कटिहार। भारतीय रेलवे की पर्यटन शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने तीर्थयात्रियों के लिए स्वदेश दर्शन माता वैष्णोदेवी यात्रा विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू की है।
यह पर्यटक ट्रेन 27 मई को बहुत ही लोकप्रिय धार्मिक पर्यटन सर्किट, माता वैष्णोदेवी यात्रा के लिए डिब्रूगढ़ से चलेगी। जिसमें अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा शामिल है। माता वैष्णोदेवी यात्रा में 10 रातें और 11 दिन लगेंगे। यात्री डिब्रूगढ़, सिमलुगुरी, मरियानी, दीमापुर, लुमडिंग, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर और सोनपुर स्टेशन पर तीर्थयात्री चढ़ और उतर सकते हैं। इस ट्रेन में आठ एलएचबी स्लीपर कोच और पेंट्री कार के साथ तीन एसी थ्री-टियर कोच शामिल हैं। बुकिंग थ्री एसी क्लास और स्लीपर क्लास के लिए उपलब्ध होगी।
कटिहार में मंगलवार शाम को आईआरटीसी के अधिकारी ने बताया कि स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन में यात्रियों को यात्रा के दौरान शाकाहारी क्षेत्रीय व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे। भोजन सेवाओं में सुबह की चाय, नाश्ता, शाम की चाय के साथ दोपहर का भोजन और रात का खाना शामिल होगा। प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्री सामान सुरक्षित रहे और कोई अनधिकृत यात्री विशेष पर्यटक ट्रेन में न चढ़े।
रात्रि प्रवास के स्थानों पर परिवारवार होटल के कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे। पूरी यात्रा का खर्च प्रति व्यक्ति स्लीपर क्लास के लिए लगभग 20,850 रुपये और सी थ्री-टियर कोच 31,135 रुपये जीएसटी सहित निर्धारित की गई है। स्वदेश दर्शन माता वैष्णव देवी यात्रा स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक पर्यटन वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन की जा सकती है। बुकिंग आईआरसीटीसी अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से या आईआरसीटीसी कार्यालयों में भी की जा सकती है।