Hazaribagh। प्रखंड के डाड़ी कलां थाना क्षेत्र के सोनबरसा मोड़ के समीप से बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक अवैध बालू लदा महिंद्रा ट्रैक्टर जब्त किया है।
इसे भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश देश का हृदय स्थल, पर्यटन की असीम संभावनाएं : सीएम
इसे भी पढ़ें : वज्रपात से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
पुलिस को अवैध तरीके से बालू ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर त्वरित करवाई करते हुए थाना प्रभारी पिंटू कुमार बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आए। आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी को सूचित किया गया है। ट्रेक्टर को सुरक्षित थाना में रखा गया है।
इसे भी पढ़ें : एमपी-एएमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को जारी किया निर्देश, दो जुलाई को पेश होने को कहा
इसे भी पढ़ें : ओम बिरला 18वीं लोकसभा के चुने गये अध्यक्ष, विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर का पद नहीं दिये जाने पर किया विरोध
इसे भी पढ़ें : नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति को लेकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक
थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि 15 अक्टूबर तक पूरे देश में एनजीटी लागू है। किसी भी नदी से बालु का उत्खनन करना गैर कानूनी है। पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : वज्रपात से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
इसे भी पढ़ें : देश की 25 परीक्षाओं का जिम्मा संभालने वाले एनटीए में हैं पच्चीस से कम स्थायी
इसे भी पढ़ें : हाथियों का आतंक, दहशत में ग्रामीण