स्वदेश संवाददाता
इचाक : आगामी छठ पर्व के मद्देनज़र, रामचंद्र प्रसाद के कार्यकर्ताओं ने इचाक के दर्जनों छठ घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान का उद्देश्य घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना था ताकि श्रद्धालु निर्बाध तरीके से अपने धार्मिक कार्य संपन्न कर सकें। समर्थकों ने घाटों की सफाई के साथ-साथ जलकुंभी और गंदगी को भी हटाया। साथ ही घाटों पर जाने वाले रास्तों को भी साफ किया, ताकि छठ व्रतियों को कोई कठिनाई न हो।इस अवसर पर रामचंद्र प्रसाद ने कहा, “छठ महापर्व एक महान पर्व है और हम सभी का कर्तव्य है कि हम श्रद्धालुओं के लिए साफ-सुथरे और सुरक्षित वातावरण की व्यवस्था करें। मेरे कार्यकर्ता इस दिशा में पूरी तरह से समर्पित हैं और हम समाजसेवा के इस कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”इस सफाई अभियान में स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रामचंद्र प्रसाद के इस प्रयास की सराहना की।