रांची: हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में रांची जिला ग्रामीण के मांडर प्रखंड के हेसमी गांव में मंगलवार को हिंदू युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिंदू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री (उतर पूर्व एवं पूर्व क्षेत्र) डॉ सुमन कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रांत संयोजक विक्रम शर्मा उपस्थित थे। मौके ओर क्षेत्रीय संगठक डॉ सुमन कुमार ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि अपने धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें। उन्होंने ये भी कहा कि भारत हमारी मां है माता का रूप है प्यारा करना इसी की रक्षा और कर्तव्य है हमारा। उन्होंने लोगो से एक रहने का अपील की ।

यह भी पढ़े : बिहार: सभी Exit Polls में फिर NDA सरकार !
प्रांत संयोजक श्विक्रम शर्मा जी ने कहा कि सरना सनातन एक है। समाज को जागृत, संगठित सक्रिय और सुरक्षित हो इसके लिये कार्य करना है।
आरएसएस के प्रांत सह प्रचार प्रमुख विजय कुमार ने संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम को लेकर लोगों को जानकारी दी एवम् सहयोग का अपील किया।
कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश शर्मा ने किया। क्षेत्रीय संगठक सुमन कुमार के उपस्थिति में प्रांत संयोजक विक्रम शर्मा ने मांडर प्रखंड के संयोजक के रूप में बलराम गोप के दायित्व की घोषणा की।
मौके पर प्रांत कार्यकारणी सदस्य धर्मेंद्र चौधरी , नेत्र चिकित्स शुभम सिंह , सुखदेव महतो, हीरा साहू , भुनेश्वर सिंह , कुलदीप मिश्रा , कांति देवी , आरती देवी , पम्मी देवी , मनोज साहू , संदीप कुमार , लौकुश कुमार , सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए।










