गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद में स्थित ऐतिहासिक पीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर और आसपास के स्थलों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री यहां से मेरठ के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़े : देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां पवित्र श्रावण मास में गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर में विधि-विधान से भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजन की और सम्पूर्ण सृष्टि के कल्याण की मंगलकामना की। इस मौके पर मख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद का यह मंदिर केवल आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का जीवंत स्वरूप है। उन्होंने श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज को इस मंदिर के संरक्षण और आध्यात्मिक विकास के लिए धन्यवाद भी दिया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने मंदिर कॉरिडोर को लेकर अधिकारियों व नारायण गिरी से बात की। उन्होंने कहा कि इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि श्रवण मास में भगवान शिव की आराधना से सभी पाप समाप्त होते हैं और जीवन में शुद्धता व सकारात्मकता का संचार होता है। दूधेश्वर मठ मंदिर में देशभर से आने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सेवा ही हमारा धर्म है। हम सबके सहयोग से इस वर्ष का श्रवण कांवड़ मेला भी भव्य, सुरक्षित और शांतिपूर्ण रहेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की थी। दिल्ली दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद स्थित दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके उपरांत उन्होंने कांवड़िया शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी मेरठ के लिए रवाना हो गए । इस दौरान मंदिर के श्रीमहंत नारायण गिरी के अलावा सांसद अतुल गर्ग, विधायक संजीव शर्मा समेत भाजपा के तमाम नेता उपस्थित रहे।