दुमका। उपचुनाव में हमले की साजिश का नक्सलियों के नामपाक मंसूबे को दुमका पुलिस विफल करने में सफल रही। एसएसबी-35 बटालियन एवं जिला पुलिस बल के संयुक्त अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद करने में टीम सफल रही। मंगलवार को प्रेसवार्ता में एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि पुलिस .315 का एक रायफल, .315 का एमोनियोशन, नियो जेल 79 पीस एवं इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 50 पीस बरामद की। पुलिस को यह सफलता मसलिया थाना क्षेत्र के सुपाईडीह गांव के समीप जंगल से बरामद की। एसपी ने बताया कि उपचुनाव में विस्फोटकों को इस्तेमाल करने की नक्सलियों की तैयारी थी। सूचना पर पुलिस मामले में टीम गठित कर छापेमारी कर बरामदगी की। छापेमारी टीम में एसएसबी कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय, एसएसपी अभियान रतींद्र चरण मिश्रा, मसलिया थाना प्रभारी दयानंद साह आदि शामिल थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now