Jamshedpur। दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान जमशेदपुर के बेलिबोधनवाला घाट पर मंगलवार रात प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में आए एक अनियंत्रित ट्रक ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद कई लोग ट्रक के नीचे फंस गए, जिस ट्रक ने लोगों को कुचला, उसी ट्रक पर जुगसलाई नया बाजार की समिति प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए लेकर आई थी। इन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में आईसीयू में रखा गया है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए लाया गया ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे की तरफ ढलान पर लुढ़क गया, जिसके बाद गाड़ी के पीछे मौजूद करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना होते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार ट्रक में फंसे गंभीर रूप से घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों में चार लोग पूजा में ढाक बजाने वाले थे। ये लोग कीताडीह दुर्गा पूजा में ढाक बजाने के लिए आए थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घायलों की मदद का दिया निर्देश
जमशेदपुर की घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुःख जताते हुए कहा है कि इस दुःखद घटना में वह ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिवारजनों को सांत्वना प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने जमशेदपुर जिला प्रशासन को हादसे में घायल लोगों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने और सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है । जमशेदपुर में विसर्जन के दौरान हुए ट्रक हादसे में 2 लोगों के निधन की दुःखद खबर मिली। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन से मामले में त्वरित कार्यवाई करने की भी अपील की है। बाद में घायलों को देखने वह टीएमएच अस्पताल भी पहुंचे, जहां कई घायलों को इलाज के भर्ती कराया गया है।
दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान बेली बोधनवाला घाट में घटित घटना अत्यंत पीड़ादायक है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं एवं हताहात हुए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जमशेदपुर की जनता से सादर आग्रह हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जिला प्रशासन का सहयोग करें।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई इस अप्रिय घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिसा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास ने भी दुःख जताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को घटना स्थल और अस्पताल भेजने और मामले को लेकर निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में होने की भी बात कही है।