दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने रोजगार मेले के तहत 1 लाख(lakh) से ज्यादा लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटा। 2024 लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election) से पहले केंद्र सरकार का यह 12वां और आखिरी रोजगार मेला है। उन्होंने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि, आज हर युवा जानता है कि अगर वह कड़ी मेहनत करे तो वह अपने लिए जगह बना सकता है। 2014 से युवाओं को हम विकास में भागीदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने पिछली सरकार की तुलना में 1.5 प्रतिशत अधिक नौकरियां दी हैं। पहले के समय में नौकरी के लिए विज्ञापन जारी करने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक लंबा समय लगता था। इस मौके का फायदा उठाकर उस दौरान रिश्वत का खेल जमकर होता था। लेकिन हमारी सरकार ने भर्ती की प्रक्रिया को पूरी तरह अब पारदर्शी बना दिया है।आइए जानते है मोदी ने आगे क्या कहा-
स्टार्टअप्स की संख्या 1.25 lakh के पास:
आज के समय में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम(Startup Ecosystem) है। देश में स्टार्टअप्स की संख्या अब 1.25 lakh के पास पहुंच रही है। इनमें बड़ी संख्या में स्टार्टअप टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में हैं। इन स्टार्टअप्स से युवाओं के लिए लाखों रोजगार बन रहे हैं। इस बार के बजट में स्टार्टअप को मिलने वाली टैक्स छूट को आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है।
कनेक्टिविटी का असर देश के विकास पर पड़ता है:
रोजगार मेले द्वारा भारतीय रेलवे में भी नियुक्तियां हो रही हैं। भारतीय रेलवे आज एक बहुत बड़े ट्रांसफॉर्मेशन(transformation) के दौर से गुजर रहा है। इस दशक के अंत तक भारतीय रेलवे का पूरी तरह कायाकल्प होने जा रहा है। देश में जब कनेक्टिविटी का विस्तार होता है, तो उसका प्रभाव एक साथ कई चीजों पर पड़ता है। कनेक्टिविटी(connectivity) बेहतर होने से नए बाजार बनते हैं, पर्यटन स्थलों का विकास होता है। कनेक्टिविटी का सीधा प्रभाव देश के विकास पर पड़ता है।
कर्मयोगी भारत पोर्टल पर 800 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध:
PM ने कहा कि, दिल्ली में इंटीग्रेटेड ट्रेनिंग कॉम्प्लेक्स(Integrated Training Complex) का शिलान्यास हुआ है। मुझे विश्वास है कि नए ट्रेनिंग कॉम्प्लेक्स से कैपेसिटी बिल्डिंग(capacity building) की हमारी पहल को और मजबूती मिलेगी। सरकार ने ‘कर्मयोगी भारत पोर्टल'(Karmayogi Bharat Portal) का लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर विभिन्न विषयों से जुड़े 800 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध हैं। अब तक इस पोर्टल से 30 lakh से ज्यादा यूजर जुड़ चुके हैं।
बता दें कि, जिन 1 lakh युवाओं को जॉब लेटर बांटे जा रहे हैं, उनकी केंद्र सरकार के विभागों और राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं। जिसमें राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, रक्षा मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, जनजातीय मामलों के मंत्रालय और रेलवे मंत्रालय शामिल है।