राजमहल लोकसभा के सांसद-सह-झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय हांसदा ने ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) के सचिव आराधना पटनायक से मिलकर साहिबगंज और पाकुड़ जिला के विभिन्न जर्जर सड़क और पुल की ओर ध्यान आकर्षित कराया। सांसद ने अपने पत्र के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले)की सचिव श्रीमती आराधना पटनायक को अमड़ापाड़ा प्रखंड के खाडोकांटा प्रधान टोला और चौकीदार टोला के बीच अवस्थित नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कराने का आग्रह किया। सांसद ने सचिव को बताया कि इस पुल के निर्माण से गोड्डा जिला की दूरी कम हो जाएगी। इसके साथ ही पाकुड़ जिला के चिरुडीह बड़ा बाँधकोई होते हुए तेलोपाडा तक, बड़ा बाँधकोई भूतकुण्डी होते हुए छोटा बाँधकोई तक, बाघापाडा प्रधानमंत्री सड़क से बाँधकोई खुर्द तक, बासेतकुंडी मुख्य सड़क से बासेतकुंडी लता टोला बांगड़ तक, ढोलकट्ट से कमला मोड तक सड़क निर्माण करने का अनुरोध किया। साथ ही साहिबगंज जिला के गंगाप्रसाद से कर्बला तक, बाकुडी से पोखरिया होते हुए मस्तापुर तक, सांवलापुर से तेतुलिया होते हुए गड़की तक, सिन्दूरपुर केंदुगाछ से बेड़ोकेपु तक, ऐडीबी रोड बांझी संथाली से कुसूरभिट्ठा तक भाया खिजुरिया बरमसिया जुनाटोला तक, ऐडीबी रोड बांझी बाजार दुर्गा मंदिर से कैरासोल भाया मड़वा करिकांदर दलदली तक, नासघाट से प्राणपुर पथ निर्माण करने के लिए भी आग्रह किया। सांसद ने सचिव को बताया कि यह सभी सड़कें जर्जर हैं । इसके निर्माण से लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।श्रीमती पटनायक ने सांसद को त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now