IPRD_350x250 (II)

तुर्की में फिर भूकंप, चारो तरफ दहशत

0 2,376
IPRD_728x90 (II)

नई दिल्ली। तुर्की में एक बार फिर 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप धरती कांप उठी। तुर्की के  हताय प्रांत में ये झटके महसूस किए गए हैं। लोग दहशत में हैं। अफरा-तफरी का माहौल है।  नुकसान की खबर अभी नहीं मिले हैं। बीते दिनों तुर्की और सीरिया में भूकंप से  45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सीरिया, मिस्र और लेबनान में भी भूकंप के झटके महसू किए गए।  सोमवार रात 8 बजकर 04 मिनट पर Defne शहर में भूंकंप आया। उत्तर में 200 किमी दूर अंताक्य और अदाना शहरों में जोरदार महसूस किया गया।

IPRD_728x90 (I)