रांची। होली के पर्व को देखते हुए बाजार गुलाल और रंगों से सज गए हैं। इस वर्ष भी झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत ‘पलाश ब्रांड’ के तहत सखी मंडल की महिलाओं द्वारा तैयार प्राकृतिक हर्बल गुलाल बाजार में उपलब्ध है। पर्यावरण के अनुकूल इस गुलाल की मार्केटिंग को बढ़ावा देने और इको-फ्रेंडली होली को प्रोत्साहित करने के लिए राज्यस्तरीय ‘पलाश हर्बल गुलाल प्रदर्शनी सह बिक्री अभियान’ की शुरुआत की गई है।
यह भी पढ़े : मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को नौवें टाइगर रिजर्व की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरने की ओर से राज्य की ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को बाजार में पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत शुरू किए गए पलाश ब्रांड को राज्यभर के विभिन्न जिलों की हजारों ग्रामीण महिला उद्यमी पलाश हर्बल गुलाल का उत्पादन कर रही हैं। इस अभियान के तहत रविवार को रांची, हजारीबाग, पलामू, चतरा, रामगढ़, खूंटी, लोहरदगा जिलों में पलाश हर्बल गुलाल प्रदर्शनी सह बिक्री स्टाल का परिचालन शुरु किया गया है।
हर्बल गुलाल प्राकृतिक और सुरक्षित
जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कंचन सिंह के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में 100 से अधिक स्टालों का संचालन रविवार से 13 मार्च तक किया जा रहा है। सखी मंडल की माहिलाएं गुलाल तैयार करने में प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल कर रही हैं, जो त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती। इस हर्बल गुलाल में किसी भी प्रकार के रसायन या आर्टिफिशियल सामग्री का उपयोग नहीं किया गया है। इसे बनाने के लिए समूह की दीदियां फूल, फल और पत्तियों का इस्तेमाल कर रही हैं।
हरे रंग के लिए पालक, गुलाबी के लिए चुकंदर, पीले और नारंगी रंग के लिए पलाश व हल्दी, जबकि नीले रंग के लिए सिंद्धार सहित अन्य फूलों और पत्तियों के प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही, गुलाल को सुगंधित बनाने के लिए प्राकृतिक एसेंस का भी समावेश किया गया है।
“पलाश ब्रांड के जरिए हम ग्रामीण महिलाओं के हाथों से बने उत्पादों को बाजार तक पहुंचा रहे हैं। पलाश हर्बल अबीर का उत्पादन न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि इससे हजारों ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सहयोग भी मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि पलाश ब्रांड के माध्यम से उनके उत्पादों को एक नई पहचान मिली है, जिससे उनकी आमदनी बढ़ रही है और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा भी मिल रहा है। पलाश हर्बल गुलाल’ के साथ-साथ पलाश रागी लड्डू, हैंडमेड चॉकलेट, कुकीज़ सहित अन्य उत्पादों की बिक्री की जा रही है।
उन्होंने बताया कि रांची में रंग-बिरंगे गुलाल पांच वैरायटी में उपलब्ध है। इसकी खरीदारी नजदीकी पलाश मार्ट अथवा होली स्पेशल डिस्प्ले स्टाल से की जा सकती है।
इस अभियान के अंतर्गत रांची शहरी क्षेत्र में पलाश हर्बल गुलाल के स्टॉल राज्य सरकार के प्रमुख कार्यालयों एफएफपी भवन, सचिवालय (धुर्वा), झारखंड उच्च न्यायालय परिसर तथा प्रमुख व्यावसायिक स्थलों रांची मॉल, न्यूक्लियस मॉल, स्प्रिंग सिटी मॉल (हिनू), डोरंडा बाजार, अटल वेंडर मार्केट, पैंटालूंस (लालपुर के समीप), रिलायंस मॉल (कांके रोड), मोराबादी मैदान एवं एजी मोड़ सहित अन्य जगहों पर संचालित किए जाएंगे।