नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यंग इंडिया की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यंग इंडिया के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है। कंपनी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया-राहुल गांधी की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ईडी ने पिछले साल यंग इंडिया कंपनी का आॅफिस सील कर दिया था। वहीं, पिछले साल अगस्त में ईडी की टीम ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच एजेंसी ने बयान जारी कर कहा कि सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ की थी और उनके बयान दर्ज किये थे। इसी के आधार पर कार्रवाई की गयी। ईडी ने आगे कहा कि जांच से पता चला कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के पास दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में 661.69 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों में यंग इंडिया का कब्जा है। इसके अलावा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड ने इसमें 90.21 करोड़ रुपये की अवैध आय निवेश किया है। इसी प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है।