रांची। मीडिया से बात करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने संकेत दिए है जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार में लागू नियमावली की हर एक चीज पर राज्य सरकार काम कर रही है। दरअसल, झारखंड में कार्यरत पारा शिक्षकोँ पर एक परीक्षा की तलवार लटक गयी है। यह है आकलन परीक्षा। अगर तीन आकलन परीक्षाओं में पास नहीं करते हैं तो उन्हें सेवा से हटाया जा सकता है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि, “बिहार में शिक्षकों को आकलन परीक्षा में पास होने के लिए तीन मौके दिए गए थे। जो इस परीक्षा में पास नहीं हुए, उन्हें सेवा से हटा दिया गया। पारा शिक्षकों की कमेटी ने भी ऐसी नियमावली पर सहमति दी थी। अब अलग-अलग शिष्टमंडल आकर मिलते हैं और पास नहीं करने पर भी किसी को नहीं हटाने की बात करते हैं तो ऐसे कैसे चलेगा।”
वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा है कि पारा शिक्षकों के स्थायीकरण, वेतनमान और नियमावली को लेकर आठ नवंबर को बैठक होगी। बैठक में विकास आयुक्त, वित्त सचिव, शिक्षा सचिव भी शामिल रहेंगे। बैठक में पारा शिक्षकों के शिष्टमंडल को भी बुलाया जा सकता है।
साथ ही पारा शिक्षकों ने 14 नवंबर तक सेवा नियमितीकरण संबंधी नियमावली पर अंतिम निर्णय लेने की अपील की थी, नहीं तो 15 नवंबर को रांची कूच की बात कही थी।