Ranchi। शहर के पंडरा ओपी के ओटीसी मैदान में 13 लाख रुपये लूट और फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन महिलाओं सहित आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट के दो लाख 63 हजार रुपये नकदी, एक पिस्टल लोडेड, एक देशी कट्टा, 12 गोली, एक स्कार्पियो और दो बाइक बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े: बजट में राज्य के सर्वांगीण विकास और लोक कल्याण पर विशेष फोकस: हेमंत सोरेन
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में राजेश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, संतोष कुमार सिंह, कारू सिंह, प्रकाश साव, नीलम देवी, साधना सिंह और पूनम सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आईटीसी आटा गोदाम के पूर्व कर्मी चन्द्रशेखर सिन्हा ने इस लूटकांड की साजिश रची थी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने घटना में शामिल सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी ने बताया कि इससे पहले बीते 23 दिसंबर को भी अपराधियों ने लूटने की योजना बनाई थी और सभी लोग आर्शीवाद आटा गोदाम के पास आ गये थे लेकिन उस दिन ये लोग लूट को अंजाम नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि इसके बाद फिर से 30 दिसंबर को सभी योजना अनुसार आर्शीवाद आटा के मैनेजर जब गोदाम से 12:30 बजे करीब पैसा जमा करने के लिए आईसीआईसी बैंक ओटीसी ग्राउंड के पास पहुंचे तो पीछे से चन्द्रशेखर प्रसाद सिन्हा और राजेश श्रीवास्तव ने मैनेजर से मारपीट की और पैसा लूटने लगे।
इसी बीच लूटपाट को देखकर स्टार होटल के मैनेजर सुमित कुमार अपराधियों को पकड़ने लगे। इसपर चन्द्रशेखर ने उसपर फायरिंग की। इसके बाद सभी अपराधी ओटीसी ग्राउंड के दाहिने मेयफेयर गली होते हुए बाइक से फरार हो गए। फिर अपराधियों ने बाइक को छोड़कर स्कार्पियों में बैठकर आईटीआई बस स्टेंड होते हुए रिंग रोड और रिंग रोड से ओरमांझी वूंदावन होटल भाग गये। वहां पर खाया-पीया और पैसा बंटवार कर सभी अपने-अपने घर चले गए। लूटपाट करने के बाद ये लोग स्कार्पियों में पुलिस को बोर्ड लगाकर भाग गये थे। इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों का फोटो जारी कर उन पर 20 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी।
संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी राजकुमार मेहता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए उपस्थित थे।