धनबाद: कृषि बाजार समिति प्रांगण बरवाअड्डा में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई, जिसमें आठ गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। घटना की सूचना पाकर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
घटना के संबंध में बाजार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन द्वारा जब्त की गई गाड़ियां बाजार समिति परिसर में खड़ी की जाती हैं। इसके आसपास झाड़ी-झंखाड़ खड़े हो गए हैं, जिसमें आग लगने से वहां खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। तेज हवा की वजह से आग ने बहुत ही कम समय में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम के तौर पर बरवाअड्डा कृषि बाजार प्रांगण को स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल बनाया गया है, जहां चुनाव होने के बाद धनबाद लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों से ईवीएम लाकर रखी जायेगी। लेकिन कृषि बाजार प्रांगण में सुरक्षा का घोर अभाव है। इस संबंध में समिति ने कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिखकर सूचित किया है, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।