Hazaribagh : जिले में हो रही लगातार वर्षा से शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली के नहीं रहने से लोग परेशान हैं। सिंदूर पावर सबस्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण एक बड़ी आबादी अंधेरे में है। बिजली नही रहने की वजह से बिजली से चलने वाले उपकरण बंद हो गए हैं। शहर की विद्युत आपूर्ति बीती शाम 5 बजे से ही बाधित है। आज शाम 6 बजे तक बिजली नियमित नहीं हो सकी। ब्लैक आउट की स्थिति कायम है। इससे एक लाख उपभोक्ता परेशान हैं।
यह भी पढ़े: सिटी एसएसपी ने छह इंस्पेक्टर का किया तबादला
बीते रात लोग बिजली का इंतजार करते रहे पर बिजली नहीं आई। सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थियों को झेलनी पड़ रही है। वहीं, बिजली नहीं रहने से पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हो सकी। दिनभर लोग बिजली और पानी की समस्या से त्रस्त होकर व्यवस्था को कोसते नजर आए। बिजली विभाग के अधिकारी कुछ नही बोल रहे हैं कि बिजली कब तक बहाल हो सकेगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…