गुमला। जिले के कामडारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रेड़वा पंचायत के चंगाबारी बनटोली गांव में जंगली हाथियों ने सोमवार की रात उत्पात मचाते हुये तीन मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के उत्पात से स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल है। ये लोग अपनी जान-माल की हिफाजत के लिए रात भर जग कर पहरेदारी कर रहें हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात जंगली हाथी ने आगू बरला के मकान व अन्य किसानों की खड़ी फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया था। सोमवार की रात हाथियों ने इसी गांव में फिर से धावा बोलते हुए गुलवा मुंडा, लेदे केरकेट्टा और सरिता गुड़िया के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। अनमोल बरला के खेत पर लगी शकरकंद व अनिल बरला के खेत पर लगी धान की फसलों को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया है । जंगली हाथियों की संख्या दो है।
बसिया वन प्रमंडल के वनकर्मियों ने गांव का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। जंगली हाथियों से सुरक्षा को लेकर वनकर्मियों द्वारा ग्रामीणों के बीच पटाखे का वितरण किया गया है । इधर जंगली हाथी अब इस कदर निडर हो गये हैं कि अब पटाखे व मशाल को देखकर भी नहीं भागते हैं। ग्रामीण महिला सरिता गुड़िया ने बताया कि शाम ढलते ही लोग जंगली हाथी को लेकर काफी भयभीत रहते हैं।
जंगली हाथी के डर ग्रामीण अब रतजगा भी करने लगे हैं। चूंकि जंगली हाथी अब मशाल व पटाखे की आवाज से भी नहीं भागते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिये जब टीन,डब्बा व कनस्तर को बजाया जाता है तो जंगली हाथी अब नाचने व झूमने लगते हैं। कामडारा प्रखंड के लोग विगत कई वर्षों से जंगली हाथियों का उत्पात झेल रहें हैं। कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। इसके बावजूद हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।