Share Facebook Twitter Email Telegram WhatsApp Copy Link Garhwa। गढ़वा में पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के साथ रविवार देर रात मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में गढ़वा के रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को गोली लगी है।उन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची के मेडिका रेफर कर दिया है। शंकर प्रसाद कुशवाहा के बांह में गोली लगी है। जख्मी रंका थाना प्रभारी को उनके साथी जवान ऑपरेशन के इलाके से बाहर ले गये और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया इसके बाद उन्हें रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव के जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जानकारी पाकर रंका थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ ढेंगुरा जंगल पहुंचे। जैसे वो जंगल पहुंचे पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। काफी घंटों तक चली मुठभेड़ के बीच रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को कलाई में गोली लगी है। एक गोली उनको सीने में लगी थी। बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण सीने में लगी गोली का असर नहीं हुआ।आशंका जताई जा रही है कि जेजेएमपी के नक्सलियों को भी गोली लगी है।बताया जा रहा है कि जेजेएमपी के कमांडर टुनेश का दस्ता था, जिसके साथ मुठभेड़ हुई है।एसपी गढ़वा दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को मुठभेड़ के दौरान कलाई में गोली लगी है। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान जारी है। आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि जख्मी थाना प्रभारी को इलाज के लिए रांची के मेडिका रेफर किया गया है। between Encounter in-charge injured police and militants police station उग्रवादियों में मुठभेड़ थाना पुलिस प्रभारी जख्मी