Koderma। तिलैया थाना क्षेत्र के भादोडीह में एक 19 वर्षीय लड़की, रूमी खातून, पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना के अनुसार, रूमी के पिता शमसुद्दीन खान ने बताया कि उनके दामाद साहेब खान रविवार की रात करीब 10 बजे बाजार से घर लौट रहे थे, जब भादोडीह उर्दू विद्यालय के पास अरमान मलिक, फिरोज खान, इरफान अंसारी, मिस्टर खान और अन्य लड़कों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़े: वेंटिलेटर में ओढ़नी से झूलता मिला महिला का शव
रूमी और उसके बहनोई हरून खान मौके पर पहुंचे, लेकिन अरमान मलिक और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने उन पर पत्थराव कर दिया। अरमान मलिक ने रूमी के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया और वह बेहोश हो गई। रूमी को झुमरीतिलैया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया।
मुख्य आरोपी अरमान मलिक, जो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है, अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने फिरोज और इरफान को हिरासत में ले लिया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना बहुत ही चिंताजनक है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।