Dhanbad। सिजुआ के 11 नंबर जोगता में बारिश के दौरान दरार पड़ने से एक घर जमींदोज हो गया। दरार में पिता और उसके दो पुत्र समा गये। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब तीन बजे घर के अंदर पिता और उसके दो बेटे सो रहे थे। इसी दौरान जमीन में पड़े दरार में गई और वे उसके अंदर गिर गए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने तीनों को बाहर निकाला। तीनों का एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है।
अस्पताल में इलाजरत घायल श्याम बहादुर भुइयां ने बताया कि वे बच्चों के साथ घर में सो रहे थे। बारिश भी हो रही थी। इस बीच जोरदार धमाके के साथ घर जमींदोज हो गया, जिसमें उसके दो बेटे अरुण (14) और तरुण (9) जमीन में पड़े दरार में गिर गए। वह खुद भी अपने बच्चों के साथ गिर गए थे। घटना के बाद उसके परिजन वह स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।
इसके बाद आनन फानन में ऐसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है। बहादुर भुइयां कहना है कि इस घटना में उसका परिवार बाल-बाल बच गया है। समय रहते परिजन व स्थानीय लोग ध्यान नहीं दिए रहते तो फिर जान भी जा सकती थी। लोगों की माने तो आसपास के इलाके में करीब 200 लोगों की आबादी है, जिनके ऊपर हमेशा खतरा मंडराते रहता है। अब तक पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।