बच्चा चोर के शक पर ग्रामीणों ने बनाया बंधक
मुखिया और कुछ ग्रामीणों की जागरूकता से बची निर्दोष विनोद गंझु की जान
लातेहार। बच्चा चोर का शक ग्रामीणों के मन में ऐसा घर कर गया है कि आम लोगों का रात में चलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसा ही एक मामला लातेहार जिले के बालूमाथ में घटी, जहां अपने बेटे के साथ मेला देखने जा रहे ग्रामीण विनोद गंझु को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर बुरी तरह पिटाइ कर दी। हालांकि गांव की मुखिया पुनम बाला और कुछ ग्रामीणों की जागरूकता से विनोद की जान बच गयी।
जानकारी के अनुसार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के रूद गांव निवासी विनोद गंझू अपने तीन वर्षीय पुत्र नीरज कुमार को लेकर बरमोरिया जतरा मेला लेकर घुमने आया था । वहां उसने शराब का सेवन कर लिया, जिससे वह नशे में हो गया और वह रास्ता भटक कर हेरहंज के चीरू पंचायत के बीजरा गांव पहुंच गया। विनोद के गोद में तीन वर्षीय नीरज काफी रो रहा था, जिसे देख कर ग्रामीणों को बच्चा चोर की शका हुआ और ग्रामीणों ने विनोद को पकड़ लिया एवं पूछताछ करने लगे , लेकिन शराब के नशे में रहने के कारण विनोद कुछ बता नहीं पा रहा था। जिससे ग्रामीणों का शक और बढ़ गया और ग्रामीण उतेजित होकर मारपीट करने लगे। भागने के क्रम में गिरने से बच्चे को भी चोट लग गयी। इसी दौरान गांव के ही सलमान अंसारी ने तत्काल मामले में हस्तक्षेप कर मुखिया को इसकी जानकारी दी । वहीं डीएसपी को दूरभाष पर इसकी सूचना दी। इस पर मुखिया ने लोगों को तत्काल मारपीट करने से रोक दिया। वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर विनोद एवं उसके तीन वर्षीय पुत्र को अपने कब्जे में कर लिया और थाने ले आए। बाद में विनोद गंझु एवं तीन वर्षीय नीरज की पहचान बाप एवं बेटे के रूप में किया गया।वहीं बच्चे का इलाज भी कराया।
डीसी ने किया ग्रामीणों को सम्मानित बच्चा चोर के आरोप के संदेह के घेरे में आएं बालूमाथ थाना क्षेत्र के रूद्र गांव निवासी विनोद गंझु की जान भीड तंत्र से बचाने पर डीसी जिशान कमर ने चीरू गांव की मुखिया पुनम बाला,ग्रामीण सलमान अंसारी,मो नाजीर,मो मजीद,आफीज ,तजमूल को शॉल देकर सम्मानित किया। डीसी ने ग्रामीणों को प्रशस्ती पत्र देने की भी बात कही